केरल में पाम संडे के साथ ही रविवार को ईसाई समुदाय का पवित्र पैशन वीक शुरू हो गया। यह दिन ईसा मसीह के गधे पर जेरूसलम पहुंचने के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन लोगों ने उनके समक्ष अपने परिधान व पेड़ों की छोटी-छोटी टहनियां रख दी थीं।
कई गिरजाघरों में श्रद्धालुओं के बीच शनिवार को नारियल के पत्ते वितरित किए गए। ये वे पत्ते थे, जिन्हें या तो चर्च परिसर में मौजूद नारियल के पेड़ से काटा गया था या श्रद्धालु एक दिन पहले इन्हें लेकर चर्च पहुंचे थे और वहीं रख दिया था।
परम्पराओं के अनुसार, लोग…