banner1 banner2 banner3
Bookmark and Share

Veg5

एमएसकेडे-बोर्डिंग सीबीएसई सेकेंडरी स्कूल कोटली जंड में वेजी फेस्ट (शाकाहारी मेला) 26 नवंबर को करवाया जाएगा। मंगलवार को स्कूल प्रधान सुखविंदर सिंह अरोड़ा ने गुबारे छोड़ कर इसका उद्घाटन किया। इस मौके डॉ. हरदेव सिंह ने सेमिनार दौरान बच्चों को शाकाहारी जीवन का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि पिछले 20 साल दौरान भारत में शाकाहारी भोजन करने वालों की गिनती लगातार कम हो रही है और मांसाहारी भोजन का रुझान बढ़ रहा है। प्रिंसिपल शारदा दत्त ने कहा कि भारत ऋषि, मुनि और गुरुओं की धरती है जिसने कई योद्धा और वीर पैदा किए हैं जो शुद्ध शाकाहारी भोजन खाते थे। जहां भारत में मांसाहारियों की गिनती बढ़ रही है वहीं यूरोप और अमेरिका में लोग शाकाहारी भोजन की ओर बढ़ रहे हैं। स्कूल मैनेजर अमरदीप सिंह की सरपरस्ती में करवाए जा रहे वेजी -फेस्ट मेले को लेकर इलाके के स्कूलों में उत्साह है। अमरदीप ने बताया कि मेले के दौरान बच्चों के फ्रूट और वेजीटेबल पोस्टर मुकाबले और स्लोगन मुकाबले करवाए जाएंगे। 25 नवंबर को वेज परेड और 26 नवंबर को वेजीटेबल फेस्ट करवाया जाएगा। इस मौके कोआर्डिनेटर परविंदर कौर, हरप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, गगनदीप सिंह, नरिंदर कौर, सुखविंदर कौर, संदीप कौर, शैंकी अबरोल, गुरमीत कौर, सुरजीत कौर, रजनी आदि मौजूद थे।

512221